बेशकीमती दौलत
बेशकीमती दौलत...!!
अजी सुनते हो ! "आज एक बात पूँछू आपसे ?"
एक 80 वर्षीय बुजुर्ग पत्नी ने अपने 84 वर्षीय पति से कहा।
बुजुर्ग पति छड़ी का सहारा लिए अपनी बुजुर्ग पत्नी के करीब आए और बोले, "कहो।"
बुजुर्ग पत्नी भावुक होकर बोली, "आपको याद है ! आपने हमारी शादी से पहले अपनी माताजी को छुपकर एक खत लिखा था जिसमे आपने अपने गुस्से को व्यक्त करते हुए लिखा था कि आप मुझसे शादी नहीं करना चाहते। क्योंकि आपको मेरा चेहरा पसन्द नहीं था।"
बुजुर्ग पति ने हैरान होकर पूछा, "वो खत ! वो तुम्हें कहाँ मिला ? वो तो बहुत पुरानी बात है।"
बुजुर्ग पत्नी आँखों में आँसू भरकर बोली, "आपके बक्से से मुझे ये पुराना खत मिला। मुझे नहीं पता था कि ये शादी आपकी मर्जी के खिलाफ हुई थी, वरना में खुद ही मना कर देती।"
बुजुर्ग पति ने अपना सर अपनी पत्नी की बांहों में रखा और कहा, "अरे पगली ! उस वक्त मैं सिर्फ 12 साल का था और मुझे लगा, तूँ मेरे से शादी करके जब आएगी तो मेरे कमरे में मेरे साथ मेरा बिस्तर और तकिये पर सोएगी। मेरे सारे खिलौनों के साथ खेलेगी और मेरी गुल्लक से पैसे चुरा लेगी। लेकिन उस वक्त मैं ये कहाँ जानता था कि तूँ मेरी जिन्दगी में आकर मेरी जिन्दगी को एक कमरे से बाहर एक घर तक ले जायेगी। ये कहाँ जानता था कि मुझे कपड़ों के बने खिलौनों से कहीं ज्यादा खुबसूरत और प्यारे खिलोने ( हमारे बच्चे ) मुझे दोगी। ये कहाँ जानता था कि मेरी चिल्लर से भरी गुल्लक के मुकाबले तूँ मुझे प्यार की बेशकीमती दौलत देगी।
अब बोल और भी कुछ पूछना बाकी है ?"
बुजुर्ग पत्नी ने तसल्ली के साथ कहा, "भगवान् का शुक्र है, मैं तो समझ रही थी तुम्हें उस पड़ोस वाली से प्रेम था।"
बुजुर्ग पति ने हँसते हुए कहा, "अजी रहने दो, कहाँ वो... और कहाँ मेरी ये राजकुमारी।"
दोनों बुजुर्गों ने भींगी हुई पलकें लिए एक दूसरे को देखा और फिर एक दूसरे से लिपट गए। प्यार के आखिरी सफर की मंजिल अब कुछ ही दूर जो बची थी।
दोस्तों ! ये है पति पत्नी का रिश्ता! यही आखिरी वक्त तक साथ रहता है। ये वो रिश्ता है जो हमारे जन्म से नहीं जुड़ता, मगर बन जाता है जन्म जन्मान्तर का। आप सभी पति पत्नियों को ये खूबसूरत नोक झोंक एक महत्वपूर्ण संदेश देती है,
एक दूसरे का ख्याल रखिए, सम्मान कीजिए और सदैव साथ रहिए।
"उम्र भर का पसीना उसकी गोद मे सूख जायेगा,
"हमसफर" क्या चीज है, ये बुढ़ापे में समझ आयेगा।"
Gunjan Kamal
09-Apr-2024 10:49 PM
👏🏻👌🏻
Reply
Babita patel
30-Mar-2024 09:48 AM
Amazing
Reply
Mohammed urooj khan
23-Mar-2024 12:05 AM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply